झांसी. व्हाइट टाइगर ईगल बटालियन झांसी में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल ने दुनिया की सबसे कठिनतम प्रतिस्पर्धा आयरनमैन ट्राइथलॉन को 12 घंटे 14 मिनट में पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस एक दिवसीय प्रतिस्पर्धा में 3.8 किमी समुद्र में तैराकी, 180 किमी रोड साइकिलिंग और 42.2 किमी रनिंग शामिल है, जो एक के बाद एक लगातार 17 घंटे के भीतर पूरा करना होता है। लेकिन कर्नल स्वरूप ने इसे तय अवधि से 12 मिनट 45 सेकेंड पहले पूरा कर लिया। उन्होंने भारतीयों में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतिस्पर्धा पहली बार 1978 में हवाई द्वीप में शुरू हुई थी।
इससे पहले लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुन्तल ने बंगलौर स्टेडियम रन में 20-21 जुलाई को 12 घंटे स्टेडियम रन में हिस्सा लिया था। आयोजित इस दौड़ में देश भर के लगभग 1000 धावकों ने प्रतिभाग किया था। यह स्टेडियम रन एशियन और वर्ल्ड अल्ट्रा चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफायर थी। इसमें स्वरूप सिंह कुंतल ने 12 घंटे में कुल 108.4 किमी की दूर तय की थी।
इससे पूर्व उन्होंने 9 मार्च को चंडीगढ़ में 12 घण्टे की स्टेडियम रन 118.7 किमी, 20 जनवरी को टाटा मुम्बई मैराथन में 42.2 किमी मैराथन 3.23 घंटे 53 सेकंड में पूरी की थी। उन्होंने 6 जनवरी को कोटा में 63 किमी अल्ट्रा मैराथन 5.39 घंटे में पूरी कर प्रथम स्थान पाया था। बीते वर्ष सितम्बर में कुन्तल ने जयपुर इंटरनेशनल ट्राइथलॉन में 12.23 घंटे में 3800 मीटर तैराकी, 182 किमी साइकिलिंग एवं 42 किमी दौड़ कर प्रथम स्थान व आयरनमैन खिताब जीता था। नवम्बर में कुरूक्षेत्र में 23वीं रोड़ साइकलिंग चैमपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।
कर्नल स्वरूप मथुरा के रहने वाले हैं। वे महाराजा ग्रुप मथुरा के चेयरमैन प्रीतम सिंह प्रमुख के अनुज हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता महाराज सिंह व मां हरनंदी देवी व बड़े भाई प्रीतम सिंह को दिया है। कर्नल के छोटे भाई मेजर सचिन सिंह कुंतल भी एक राष्ट्रीय स्तर के धावक व साइक्लिस्ट हैं।