झांसी / मकान में अचानक लगी आग, दंपती समेत चार जिंदा जले, पड़ोसियों ने पांच को बचाया

झांसी. यहां दयाराम कॉलोनी में सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक मकान में आग लग गई। जिससे परिवार के चार लोग जिंदा जल गए। मृतकों में दंपती, उनकी बेटी व बुजुर्ग महिला शामिल हैं। हालांकि, इस दौरान छत पर सो रहे पांच लोगों को पड़ोसियों ने बचा लिया। आस पड़ोस के लोगों ने अग्निकांड के कारणों पर संदेह जताते हुए इसे साजिश करार दिया है। डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने दौरा किया। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। 


रात दो बजे उठने लगी लपटें


सीपरी बाजार थाना इलाके के लेहरवाली देवी मंदिर के पास दयाराम कॉलोनी में उदैनिया परिवार रहता है। उसी मकान में उनकी एक परचून की शॉप है। रात 2 बजे के आसपास जब सभी सो रहे थे, उसी समय अचानक आग लग गई। घरवाले जोर जोर से चिल्लाने लगे उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए और मौके पर पहुंचे। पुलिस और फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले पड़ोसियों ने रेस्क्यू करके पांच की जान बचाई। जिन्हें बचाया गया, वे लोग छत पर सो रहे थे। इस हादसे में परिवार के 50 वर्षीय जगदीश, उनकी पत्नी रजनी (45) बेटी मुस्कान (16) और मां कुमुद उदेनिया की मौके पर ही मौत हो गईं। 


दुकान का शटर सुरक्षित, लोगों ने जताया संदेह


पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर जी प्रसाद बताते हैं कि घटना पहली दृष्टि में तो शॉर्ट सर्किट की लग रही है, लेकिन मामला संदिग्ध भी हो सकता है। जांच होनी चाहिए। मृतकों के शव पूरी तरह झुलस चुके थे। दुकान का शटर खुला था। उस पर धुएं के निशान भी नहीं थे। उसी दुकान के अंदर से पूरे मकान में प्रवेश किया जा सकता था। घटना पर डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि सीएफओ मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।