महोबा. जिला अस्पताल में महिला रोगी से अल्ट्रासाउंड व एक्सरे के नाम पर 150 रूपए रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सामने आया है। पीड़िता ने रिश्वतखोरी की शिकायत सीएमएस से की है। सीएमएस ने जांच के आदेश दिए गए हैं
शहर निवासी धर्मेंद्र मंगलवार को महिला जिला अस्पताल में पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने आया था। जहां एक महिला ने पीड़िता से 150 रुपए की मांग की। जिस पर पीड़िता ने महिलाकर्मी को रुपए दे दिए। लेकिन इस करतूत का उसके पति ने वीडियो बना लिया।
वीडियो की भनक जब महिलाकर्मी को लगी तो वह अपनी गलती मानने लगी। लेकिन धर्मेंद्र ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि, महिलाकर्मी अस्पताल की अधिकृत कर्मी नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि, उसे अस्पताल में वसूली करने की जिम्मेदारी किसने की और किसके कहने पर ऐसा कर रही थी।