महोबा / सर्राफा व्यापारी के घर से तिजोरी तोड़ 50 लाख से अधिक के आभूषण चोरी, नौकरों पर शक

महोबा. पनवाड़ी थाना इलाके के बनियाटपुरा में चोरों ने सर्राफ व्यवसायी के घर से करीब 50 लाख कीमती सोने-चांदी के जेवरात को पार कर दिया। रविवार की शाम जब कारोबारी घर से कुछ सोना लेने पहुंचा तो तिजोरी से जेवरात गायब देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस शीघ्र इस कांड के अनावरण का दावा कर रही है। 




पनवाड़ी थाना कस्बे के बनियाटपुरा में रहने वाले अमित अग्रवाल कस्बे में ही सोने चांदी के आभूषणों के थोक एवं फुटकर विक्रेता हैं। शनिवार को अमित ने एक किलो सोना व दस किलो चांदी रखी थी। रविवार की देर शाम एक ग्राहक को आभूषण देने के लिए अमित घर पहुंचे तो तिजोरी कटी मिली। अलमारी के सामने सोने चांदी के आभूषणों के डिब्बे बिखरे पड़े देख सभी हैरान रह गए। 




आनन फानन में घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस सहित आलाधिकारियों को दी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। पीड़ित ने अपने नौकरों पर शक जताया है। क्योंकि घर पर तीन चैनल गेट लगे होने के कारण किसी बाहरी का पहुंचना मुश्किल है। बताया कि, आस-पास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।


Popular posts
महोबा / अल्ट्रासाउंड के लिए प्राइवेट महिलाकर्मी ने वसूले 150 रुपए, तीमारदार ने वीडियो बनाकर किया वायरल
अर्थव्यवस्था / वित्त मंत्री ने कहा- छूटे हुए सुधारों को जल्द आगे बढ़ाएंगे, इस बार गाड़ी नहीं छूटेगी
कलेक्ट्रेट परिसर में उप डाकघर की स्थापना
Image
झांसी / मकान में अचानक लगी आग, दंपती समेत चार जिंदा जले, पड़ोसियों ने पांच को बचाया
आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी शुरू, विगत दिवस जजी परिसर में बैठक का किया गया आयोजन