महोबा. पनवाड़ी थाना इलाके के बनियाटपुरा में चोरों ने सर्राफ व्यवसायी के घर से करीब 50 लाख कीमती सोने-चांदी के जेवरात को पार कर दिया। रविवार की शाम जब कारोबारी घर से कुछ सोना लेने पहुंचा तो तिजोरी से जेवरात गायब देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस शीघ्र इस कांड के अनावरण का दावा कर रही है।
पनवाड़ी थाना कस्बे के बनियाटपुरा में रहने वाले अमित अग्रवाल कस्बे में ही सोने चांदी के आभूषणों के थोक एवं फुटकर विक्रेता हैं। शनिवार को अमित ने एक किलो सोना व दस किलो चांदी रखी थी। रविवार की देर शाम एक ग्राहक को आभूषण देने के लिए अमित घर पहुंचे तो तिजोरी कटी मिली। अलमारी के सामने सोने चांदी के आभूषणों के डिब्बे बिखरे पड़े देख सभी हैरान रह गए।
आनन फानन में घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस सहित आलाधिकारियों को दी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। पीड़ित ने अपने नौकरों पर शक जताया है। क्योंकि घर पर तीन चैनल गेट लगे होने के कारण किसी बाहरी का पहुंचना मुश्किल है। बताया कि, आस-पास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।