" alt="" aria-hidden="true" />
" alt="" aria-hidden="true" />
नोएडा, प्राधिकरण द्वारा देश के संविधान, कानून माननीय सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जिया उड़ाते हुए रेहड़ी पटरी फुटपाथ के गरीब पथ विक्रेताओं पर किये जा रहे अत्याचार दमन शोषण उत्पीडन कर उजाडा जा रहा है। जिसके खिलाफ मजदूर संगठन सीटू के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में पटरी,खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान, अट्टा दैनिक बाजार एसोसियेसन पान विक्रेता समिति, पान क्लव समिति, सप्ताहिक बाजार समिति आदि पथ विक्रेताओं की विभिन्न एसोसिएयनों और विभिन्न गांव /सैक्टरों के फुटपाथ दुकानदारों ने एकजुट होकर बुधवार 28 अगस्त 2019 को दोपहर 12 बजे शिमला पार्क सैक्टर-12 नोएडा में आम सभा किया, आम सभा की अध्यक्षता रेहडी पटरी के नेता रवीन्द्र कुमार शाह ने किया तथा संचालन सामाजिक कार्यकर्ता ब्रहमपाल सिंह ने किया सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व नरेन्द्र पाण्डे, माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता शाहबुद्वीन, अमर सिंह परिहार, रेहड़ी पटरी के नेता बटेश्वर मिश्रा, सियाराम, मौ0 शाहिद, रामदीन उर्फ बब्लू, चुन्नू पान्डे सरोज भीखू प्रसाद, भरत डेंजर ने कहा कि नोएडा शहर में 20 हजार से अधिक पथ विक्रेता फुटपाथ पर फल सब्जी खाने-पीने की वस्तुए व अन्य रोजमर्रा उपयोग की वस्तु विक्रय कर अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे है। उन्हें बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था के उजाडा जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर वर्दास्त नहीं किया जायेगा और 30 अगस्त 2019 को सभी पथ विक्रेता एकजुट होकर नोएडा प्राधिकरण पर विशाल धरना प्रदर्शन कर जुल्म शोषण अन्याय के खिलाफ आवाज बुलन्द करेगें।
रेहडी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों ने सभा कर किया ऐलान नही सहेगें अत्याचार