राष्ट्रपति को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा

औरैयाभारतीय दलित पँथर के पदाधिकारियों ने बुधवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित विज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा है। जिसमें उन्होंने संत रविदास का पुराना मंदिर दिली विकास प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिए जाने तथा मंदिर में स्थापित रविदास कि प्रतिमा को भी साथ ले जाने का आरोप लगाया हैइसके अलावा विरोध प्रदर्शन करने वालों पर भारत सरकार पर लाठियां बरसाने का भी आरोप लगाया है। भारतीय दलित पैथर के पदाधिकारियों ने बुधवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी अभिषेक सिंह को सौपा हैजिसमें उन्होंने कहा है कि भारत विविधताओं का देश है। जहां हिंदू मसिम सिख ईसाई जैन , बौद्ध व पारसा आदि धमावलबा सवधानिक व्यवस्था का पालन करते हए भाईचारे के साथ रहते है। तथा अपनी अपनी धार्मिक गतिविधियों को निभाते हैभारतीय संविधान के रचयिता भारत रतन्डॉक्टर बीआर अंबेडकर ने भारत के समस्त समुदायों को स्वाभिमान व सम्मान से जीने का अधिकार भारतीय संविधान में सुरक्षित रखा। गत 10 अगस्त 2019 को तुगलकाबाद दिल्ली में संत रविदास का लगभग 600 वर्ष पुराना मंदिर दिली विकास प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। तथा मंदिर में स्थापित रविदास कि प्रतिमा भी वह लोग साथ ले गये। उसी दिन दिली में मंदिर तोडे जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। विरोध करने वालों पर भारत सरकार लाठियां चलवा रही है। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार व आंसू गैस के गोले चलाये जा रहे है। साथ ही लोगों को जबरन गिरफतार कर संगीन धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। संत रविदास का मंदिर ध्वस्त किया जाना दलित कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वह लोग चाहते है कि उपरोक्त स्थान पर अविलंब मंदिर बनाया जाए। उन्हान ज्ञापन में कहा है कि दिली के तुगलकाबाद में लगभग 600 वर्ष पुराने मंदिर का स्थान पर ही भव्य मंदिर का निर्माण तत्काल प्रभाव से कराया जाएभारतीय संविधान के अपमान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। दलितों के संवैधानिक अधिकारों के हनन पर रोक लगाई जाए। दलितजनों के अत्याचार व अन्याय पर रोक लगे। संत रविदास मंदिर को ध्वस्त करने वालों को चिन्हित कर कानुनी आधार पर दंडित किया जाए। अंत में उन्होंने कहा है कि उनके मांग पत्र पर गंभीरता से विचार कर विधिक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष पैथर योगेश कुमार, प्रदेश महासचिव संतोष कुमार अजीत सिंह, अहिवरन सिंह उर्फ बाबा , इश्तियाक खान धीर , नरेश कठेरिया, राखी राजपत. नपत सिंह. दीपचंद. नीरज भारती. रविंद्र कठेरिया, बृजेंद्र गौतम, अतुल कुमार व विवेक कुमार आदि समेत बड़ी संख्या में महिलापुरुष मौजूद रहे।


Popular posts
महोबा / अल्ट्रासाउंड के लिए प्राइवेट महिलाकर्मी ने वसूले 150 रुपए, तीमारदार ने वीडियो बनाकर किया वायरल
अर्थव्यवस्था / वित्त मंत्री ने कहा- छूटे हुए सुधारों को जल्द आगे बढ़ाएंगे, इस बार गाड़ी नहीं छूटेगी
कलेक्ट्रेट परिसर में उप डाकघर की स्थापना
Image
झांसी / मकान में अचानक लगी आग, दंपती समेत चार जिंदा जले, पड़ोसियों ने पांच को बचाया
आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी शुरू, विगत दिवस जजी परिसर में बैठक का किया गया आयोजन