औरैया। थाना वेला क्षेत्र के ग्राम झब्बा पुरवा से याकूबपुर के मध्य 2 दिन पूर्व एक कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी प्रकार दूसरी दुर्घटना में मंगलवार कि शाम थाना क्षेत्र के कैथावा मोड़ के समीप एक ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गयामामले कि रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने में तहरीर दी गई है।थाना क्षेत्र के ग्राम नरायन पुरवा निवासी बृजेश कुमार पुत्र रंजीत सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गत 26 अगस्त कि शाम करीब साढे 5 बजे वह ग्राम झब्बा पुरवा याकूबपुर के मध्य सड़क पर था। उसी समय ओमनी कार के चालक प्रमोद कुमार उर्फ नाहर सिंह पुत्र फूल सिंह यादव निवासी ग्राम फुलंदरपुर थाना वेला ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी प्रकार दूसरी दुर्घटना में अमित सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम औतो थाना दिबियापुर ने थाना वेला में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार कि शाम करीब 4 तने रसका पव नाटक से जा रटा था। जैसे । ही वह कैथावा मोड़ के समीप पहुंचा उसी समय एक ट्रक चालक भारत सिंह पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम शाहपुर ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।
दो दुर्घटनाओं की एफआईआर दर्ज औरैया। थाना वेला क्षेत्र के ग्राम झब्बा