दहेज लोभियों ने महिला को जलाकर मार डाला

दहेज लोभियों ने महिला को जलाकर मार डाला औरैया। थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम केशमपुर पसईपुर में 2 दिन पूर्व ससुरालीजनों ने एक महिला को अतिरिक्त दहेज कि मांग पूरी नहीं होने पर गाली गलौज व मारपीट कर केरोसिन डालकर जला कर मार डाला। मामले कि रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने में तहरीर दी गई है।थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम मधुवनकांत निवासी विनोद कुमार पुत्र सोहन लाल दोहरे ने थाना फफूंद में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री नेहा 21 वर्ष कि शादी थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम केशमपुर पसईपुर निवासी विनोद कुमार के पुत्र सचिन प्रताप के साथ की थीशादी के बाद से ही ससुरालीजन उसकी पुत्री से अतिरिक्त दहेज कि मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर वह लोग उसकी पुत्री को आए दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड.ित करने लगे। इसी के चलते ससुरालीजनों ने गत 26 अगस्त कि रात उसकी पुत्री के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए पुत्री के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जलाकर मार डाला।


Popular posts
महोबा / अल्ट्रासाउंड के लिए प्राइवेट महिलाकर्मी ने वसूले 150 रुपए, तीमारदार ने वीडियो बनाकर किया वायरल
अर्थव्यवस्था / वित्त मंत्री ने कहा- छूटे हुए सुधारों को जल्द आगे बढ़ाएंगे, इस बार गाड़ी नहीं छूटेगी
कलेक्ट्रेट परिसर में उप डाकघर की स्थापना
Image
झांसी / मकान में अचानक लगी आग, दंपती समेत चार जिंदा जले, पड़ोसियों ने पांच को बचाया
आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी शुरू, विगत दिवस जजी परिसर में बैठक का किया गया आयोजन